Harender Kumar Singh chianki Historygooglemaster NATASHA RIMANOFF एवेंजर बायोग्राफी जीवनी हिन्दी मे। हेलो फ्रेंड्स Historygooglemaster blog में आपका स्वागत है Blog को सब्सक्राइब कर लिए हैं तो बहुत बहुत धन्यवाद और यदि आप blog पर नए हैं तो email से सब्सक्राइब कर ले ताकि जब भी अवेंजर man के बायोग्राफी आये नोटिफिकेशन चला जाए दोस्तों आज हम बताने जा रहे हैं हॉलीवुड मूवी के जाने-माने हीरोइन नताशा रोमनाफ जिन्हें ब्लैक विंडो के नाम से जाना जाता है जो कि बहुत ही कम समय में बड़ा नाम और शोहरत हासिल की है वो भी अपनी खूबसूरती बिखेर के शताशा रोमनॉफ़ S.H.I.E.L.D के सर्वश्रेष्ठ और सबसे भरोसेमंद एजेंटों में से एक है। वह भेस की एक मास्टर है और कुछ मिनटों में दस या अधिक पुरुषों को मार गिराने की क्षमता रखती है। वह बेहद फुर्तीली, तेज, मजबूत और घातक है। वह हॉकी उर्फ क्लिंट बार्टन के साथ एक S.H.I.E.LD पार्टनर है। ********************************* Relation & barth and place नताशा रोमनॉफ़ का जन्म 22 नवंबर 1995 को वोल्गोग्राद, रूस में हुआ। उनके पित...
Historygooglemaster
Toni stark iron manbayographi
रॉबर्ट डॉनी जुनियर के bayographi,
फ़िल्मी करियर, रोचक जानकारी और ड्रग्स की कहानी | वैसे इन्हें टोनी स्टार्क आयरन मैन के नाम से जाना जाता है।
दोस्तों historygooglemaster blog पर आपका स्वागत है
रॉबर्ट डॉनी जुनियर हॉलीवुड फिल्मों के एक जाने माने अभिनेता, स्क्रीनप्ले राइटर और निर्माता हैं. वह हॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जिसने भारत में हॉलीवुड फिल्मों के लिए नया रुझान पैदा किया हैं. उनके जैसे फैंस अमेरिका हैं वैसे ही भारत में भी उन्हें काफी पसंद किया जाता हैं. रॉबर्ट डॉनी जुनियर का जीवन काफी उतार-चड़ाव वाला माना जाता हैं.
आज वह जिस शोहरत पर हैं वैसी शोहरत पाने के लिए लोग सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब रॉबर्ट इसी फ़िल्मी दुनिया मे काफी बदनाम भी हुआ करते थे. 2001 में तो उन्होंने जेल में कई दिनों तक सजा भी काटी हैं. आज हम आपको रॉबर्ट डॉनी जुनियर के जीवन से जुडी महत्वपूर्ण बाते बताने जा रहे हैं जो शायद ही आपको पता होगी.
रॉबर्ट डॉनी जुनियर का जन्म 4 अप्रैल 1965 को संयुक्त राज्य अमेरिका के मेनहट्टन न्यूयॉर्क शहर में हुआ था. उनके पिता रॉबर्ट डॉनी सीनियर इन्ही की तरह एक अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और स्क्रीनप्ले राइटर थे. उनके पिता आधे रुसी यहूदी और आधे ईरानी थे. वहीँ बात की जाए रॉबर्ट डॉनी जुनियर की माता के बारे में तो उनकी माँ एल्सी एक अभिनेत्री थी. वह एक जर्मन और स्कॉटिश वंश से ताल्लुक रखती थी. इसी तरह हम कह सकते हैं कि रॉबर्ट डॉनी जुनियर में अभिनय की कला खून में हैं. वह अमेरिका के एक समृद्ध परिवार से थे. यही वजह थी कि वह धीरे धीरे विलासिता की ओर बढते चले गए.
रॉबर्ट डॉनी जुनियर के पिता को ड्रग्स लेने की आदत थी और मात्र 6 साल की उम्र से ही रॉबर्ट डॉनी जुनियर ने मारिहुँआना जैसे ड्रग्स लेने लग गए थे. जैसे जैसे रॉबर्ट बड़े होते गए वैसे-वैसे लगभग हर रात ड्रग्स और शराब का सेवन करने लग गए.
रॉबर्ट डॉनी जुनियर फिल्मी घराने से ताल्लुक रखने के कारण रॉबर्ट डॉनी जुनियर का फ़िल्मी सफ़र भी बहुत जल्दी शुरु हो गया. उन्होंने 5 साल की आयु में अभिनय की दुनिया में पहला कदम 1970 में आई फिल्म “पाउंड” से रखा. इस फिल्म में रॉबर्ट ने बीमार कुत्ते के पिल्ले की भूमिका निभाई थी. इस फिल्मे के दो साल बाद फिर से वह ग्रेज़र्स पैलेस (1972) में दिखाई दिए.
10 साल के होने पर वह इंग्लैंड मे बैले सिखने के लिए चले गए. इस दौरान उनकी संता मोनिका हाई स्कुल भी जारी थी. इंग्लैंड से बैले सिखने के बाद वह वापस न्यूयॉर्क आ गए और पढाई के साथ साथ एक्टिंग सिखने में जुट गए. साल 1976 में इनके माता-पिता का तलाक होने के बाद वह पिता के साथ कैलिफोर्निया चले गए.
रॉबर्ट डॉनी जुनियर बचपन में ही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों से जुड़ चुके थे लेकिन एक परिपक्व अभिनेता के तौर पर करियर बनाने के लिए उन्होंने सबसे पहले थिएटर का सहारा लिया. उन्होंने थिएटर की शुरुआत नॉर्मन लेयर के प्ले “अमेरिकन पैशन” से की. उन्हें फिल्मों में पहली कमियाबी साल 1985 में आई फिल्म “टफ टफ” से मिली जिसमे उन्होंने जेम्स स्पेडर के सहयोगी की भूमिका निभाई थी. जिसके बाद वह कुछ और फिल्मों में सहायक अभिनेता के रूप में देखे गए.
फिल्मों में लीड एक्टर के रूप में रॉबर्ट डॉनी जुनियर की शुरुआत वर्ष 1987 मे जॉन हूग्स की फिल्म “द पिक-अप आर्टिस्ट” के जरिये हुई. इस फिल्म में उनके रॉबर्ट द्वारा निभाए गए किरदार जैक जेरिको को सभी ने खूब सराहा. इस फिल्म के बाद रॉबर्ट डॉनी जुनियर ने ज़ीरो, चैप्लिन, हार्ट एंड सोल, ओनली यु, नैचुरल बॉर्न किलर्स, चांसेस आर , रिस्टोरेशन, टू गर्ल्स एंड अ गाए, एयर अमेरिका, ब्लैक एंड वाईट, शोर्ट कट्स, रिचर्ड III और द लास्ट पार्टी फिल्मों में काम किया.
रॉबर्ट डॉनी जुनियर और विवादों की शुरुआत साल 1996 से शुरू हुई. उन्हें कोकेन, हेरोइन और मारिहुँआना जैसे नशीले पदाथों का सेवन करने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्हें कई दिनों तक नशे की लत को छुडवाने वाले संस्थानों में रखा गया. लेकिन उनकी नशे की लत नहीं छुटी. रॉबर्ट डॉनी जुनियर ने कई बार नशे की आदत को अपनी मज़बूरी बताया क्योंकि उन्हें यह लत 6 साल की उम्र से ही लग गयी थी. उनके पिता भी इस लत का शिकार थे. इस वजह से उन्हें इसके लिए कभी नहीं रोका गया.
रॉबर्ट अपने नशे की लत की वजह से 1996 से लेकर 2001 तक कुल 6 बार जेल जा चुके हैं. और दो साल से ऊपर जेल में सजा काट चुके हैं. आखिरी बार उन्हें 2001 में लोस एंजलिस शहर में रस्ते पर नंगे पैर घूमते एक पुलिस अफसर ने पकड़ा था. पुलिस को उन पर ड्रग्स लेने का शक था लेकिन कुछ घंटों के बाद ही उन्हें रिहा कर दिया गया.
5 सालों के बाद नशीले पदार्थो के सेवन का इलाज और गिरफ्तारियों की सजा काट लेने के बाद रॉबर्ट डॉनी जुनियर ने 2001 में उन्होंने फिर से वापसी की. ठीक होने के बाद उन्हें पहला काम अगस्त 2001 में एल्टन जॉन के गाने “आई वांट लव” के वीडियो में मिला. उनकी फिल्मी परदे पर दूसरी पारी की शुरुआत “एयर अमेरिका” फिल्म के मित्र मेल गिब्सन की मदद से हुयी. उन्होंने “द सिंगिंग डिटेक्टिव” में रोल दिलवाने के लिए रॉबर्ट की मदद की. इस फिल्मे के बाद रॉबर्ट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जिसके बाद उन्होंने “किस किस बैंग बैंग”, डिज़्नी की “द शैगी डॉग” और डेविड फिनचर की 2007 में बनी फ़िल्म “जोडियाक” में काम किया.
रॉबर्ट डॉनी जुनियर को दुनियाभर में लोकप्रियता साल 2008 में आई मार्वल की फिल्म “आयरन मैन” से मिली. इस फिल्म में रॉबर्ट डॉनी जुनियर ने आयरनमैन का किरदार निभाया. इस फिल्म से पहले तक रॉबर्ट डॉनी जुनियर के नाम से इस तरह की एक भी ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं थी.
रॉबर्ट डॉनी जुनियर ने आयरन मैन के लिए 5 महीने में करीब 10 किलो वजन बढाया. इस फिल्म के लिए रॉबर्ट डॉनी जुनियर को फिल्म समीक्षको ने खूब सराहा.
रॉबर्ट डॉनी जुनियर की पर्सनल लाइफ
रॉबर्ट ने अपनी जिंदगी में कई सारे उतार चड़ाव देखें हैं. उनका बचपन पिता के नशे की लत के बीच बिता. जिसका वह भी शिकार बने. फिल्मों में करियर बनाने के बाद साल 1992 में उन्होंने Deborah Falconer (देबराह फलकोनर)से शादी की. शादी के कुछ साल बाद ही उनका सबसे बुरा वक़्त शुरू हुआ. रॉबर्ट डॉनी जुनियर पर नशा करने के चार्ज लगे. जिसके चलते उन्हें जेल में रहना पड़ा. जेल में रहने के दौरान उन्हें दुसरे कैदी बुरी तरह पिटा करते थे.
एक साल बाद जब वह पेरोल पर जेल से बाहर आये तब उनकी पत्नी ने उन्हें तलाक का नोटिस भेज दिया. साल 2001 तक आते वह कई बार जेल जा चुके थे. उनकी सामाजिक छवि इससे बुरी तरह प्रभावित हुई लेकिन साल 2004 के बाद उनकी ज़िन्दगी में नए बदलाव आने लगे. उनकी मुलाकात Susan levin से हुई. रॉबर्ट डॉनी जुनियर ने सूजन को प्रोपोस किया लेकिन रॉबर्ट डॉनी जुनियर से सामने सूजन एक एक शर्त रखी कि जब तक वह नशे की लत नहीं छोड़ देते वह उनसे शादी नहीं करेगी रॉबर्ट ने नशे से खुद को पूरी तरह अलग किया और साल 2005 में सुजन के साथ शादी कर ली.
1985 में 20 वर्ष की आयु में डॉनी ने टेलिविज़न पर आने वाले शो “सैटर्डे नाईट लाइव” पर काम किया. उस दौरान उन पर किरदारों के रोल के साथ छेड़छाड़ करने के चलते शो से धके मार कर बाहर निकल दिया गया था.
रॉबर्ट डॉनी जुनियर के जीवन में एक ऐसा समय भी आया जब 1992 में फिल्म “चैपलिन” के लिए उनका नाम Oscar के लिए नामांकित हुआ था यह उनका पहला ऑस्कर नॉमिनेशन था.
2001 तक लोगों ने समझ लिया था कि रॉबर्ट डॉनी जुनियर का करियर ख़त्म हो चूका हैं लेकिन उन्होंने नशे की लत को पीछे छोड़कर एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म दी.
आज उनके पास 200 मिलिएन doller कि समपत्ति है और कमपनी का मलिक हैं।
आयरन मैंन अमीरों मे गिने चुने आदमी मे से एक हैं जिनका शोक भी लगजरी हैं उनके पास
एक से एक महगें कारें और बगंले हैं।
तो कहानी कैसे लगा कोमेंट बोकस मे अपनी राय जरूर बताए।
विडयो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अपनी सुझाव दें।